Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 3 दिन तक हीट-वेव का यलो अलर्ट, रायपुर समेत इन 10 जिलों में लू का अलर्ट…

Chhattisgarh Weather Update वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय है. वहीं बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हीट वेन की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा, अगले दो दिनों के भीतर प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भी लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैछत्तीसगढ़ में इस समय कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका सीमित असर देखा जा रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. इसके साथ ही, उत्तर पश्चिम बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण बना हुआ है. वहीं, उत्तर पश्चिम बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए मन्नार की खाड़ी तक एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है.
प्रदेश में शुष्क मौसम, बस्तर में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, 23 अप्रैल को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बांकी प्रदेश में वर्षा की संभावना नहीं जताई गई है.
गर्मी का प्रकोप और तापमान की स्थिति
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे हालात बने रह सकते हैं. आने वाले तीन दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इन संभागों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. रायपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा. पूरे प्रदेश में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई है.
छत्तीसगढ़ में 3 दिन तक हीट-वेव का यलो अलर्ट, रायपुर समेत इन 10 जिलों में लू का अलर्ट… रायपुर, दुर्ग बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कांकेर, बेमातरा, मुंगेली, गौरेला, सरगुजा
रायपुर में आकाश रहेगा साफ
रायपुर शहर में 23 अप्रैल को आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. गर्म हवाओं के कारण दिन के समय असहनीय गर्मी बनी रहेगी
रायपुर में आकाश रहेगा साफ
Chhattisgarh Weather Updateरायपुर शहर में 23 अप्रैल को आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. गर्म हवाओं के कारण दिन के समय असहनीय गर्मी बनी रहेगी