Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 11 जून से बरसने लगेंगे बादल,15 जून से तापमान में आएगी गिरावट…

Chhattisgarh Weather Today छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 11 जून से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां तेज होंगी। वहीं 15 जून के आसपास पूरे राज्य में व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।
वर्षा के पीछे ये हैं मौसमीय कारण
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में सक्रिय है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के ऊपर 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। यह दोनों ही परिस्थितियां छत्तीसगढ़ में मानसूनी बादलों के सक्रिय होने का संकेत दे रही हैंवी
10 जून को हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार
राज्य (Chhattisgarh Weather Update) में 10 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
कहां कितनी गर्मी, जानें तापमान का हाल
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री रहा। माना में 40.5, बिलासपुर में 41.7, पेंड्रारोड में 40.8, अंबिकापुर में 38.3, जगदलपुर में 35, और दुर्ग में 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
कहां कितनी गर्मी, जानें तापमान का हाल
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री रहा। माना में 40.5, बिलासपुर में 41.7, पेंड्रारोड में 40.8, अंबिकापुर में 38.3, जगदलपुर में 35, और दुर्ग में 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
जनता को सलाह दी गई है कि वे छतरी और रेनकोट तैयार रखें, क्योंकि आगामी दिनों में बारिश के साथ मौसम (Chhattisgarh Weather Update) में बड़ा बदलाव आएगा। किसानों और आमजन के लिए यह बारिश खेती की शुरुआत के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मौसम विभाग ने जताई आंशका
Chhattisgarh Weather Today: प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में शाम होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवा चलने के साथ बारिश भी होस सकती है। मौसम विभाग ने रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कुछ अन्य स्थानों ने गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।