मौसम ने बदला मिजाज,छत्तीसगढ के इस जिले में हो रही झमाझम बारिश

कोंडागांव। Chhattisgarh Weather Report :एक तरफ जहां देश में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में मौसम ने एकाएक अपना मिजाज बदला है, जिसके बाद कोंडागांव में झमाझम बारिश हो रही है। यहां तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Chhattisgarh Weather Report : इसके पहले आज छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ , उत्तरी और दक्षिणी हवाओं के संगम के कारण प्रदेश का मौसम में हल्की गिरावट के साथ बारिश के चलते उमस बढ़ गई थी। मंगलवार को आसमान पर हल्के बादल थे।
वहीं आज भी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा। मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई। उत्तरी व दक्षिणी हवा का संगम दक्षिण छत्तीसगढ़ है। इसके कारण अगले 24 घंटे में एक- दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।