छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना .

Chhattisgarh Weather News: Some areas of Chhattisgarh will be cloudy, possibility of light rain.

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में ठंड के तीखेपन में मामूली कमी आई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. खासकर 27 और 28 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. हालांकि अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. प्रदेश के अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे. 27-28 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की बारिश और आंशिक बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहेगा. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

 

 

Read more Benefits of coriander juice: रोज सुबह खाली पेट पिएं धनिया का जूस, सेहत को मिलेंगे ये बड़े फायदे..

 

Chhattisgarh Weather Newsलालपुर रायपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, माना एयरपोर्ट में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 26.9 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 28.8 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 28.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Related Articles

Back to top button