"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Chhattisgarh Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 दिन तक रद्द, यहां देखें लिस्ट..
अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 दिन तक रद्द, यहां देखें लिस्ट..

Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-टाटानगर रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। इस रूट पर आने वाले 15 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

 

पॉवर ब्लॉक के चलते यह निर्णय लिया गया है। बिलासपुर से टाटानगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी 19 जनवरी से 1 फरवरी तक रद्द रहेगी।

बदले रूट से चलने वाली गाडियां 

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13525) 25 जनवरी को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी।

रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (07052) 21 और 28 जनवरी को वैकल्पिक मार्ग से चलेगी।

 

Read more SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को बड़ी सौगात, 65 लाख से अधिक लोगों को देंगे संपत्ति कार्ड…

 

 

Chhattisgarh Train Cancelled16 जनवरी तक 9 ट्रेनें कैंसिल 

छत्‍तीसगढ़ में फिर से 9 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इससे पहले भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। इस बार रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनें कैंसिल (CG Train Cancelled) की है।

Related Articles

Back to top button