छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: 1 सितंबर से बिना हेलमेट में नहीं मिलेगा पेट्रोल, रायपुर में लागू होगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम..

Chhattisgarh top news सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अब शासन-प्रशासन के साथ-साथ पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है। बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों के लिए यह नया नियम शायद पसंद नहीं आएगा, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जनसंपत्ति के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन का फैसला

दरअसल सितम्बर महीने के पहले दिन से ही बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को पेट्रोल पम्पो में पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। पेट्रोल के लिए उन्हें हेलमेट अनिवार्य कर दिया जाएगा। यह फैसला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। इसे सख्ती से लागू कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

विवाद पर होगी सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh top news बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पम्पो पर बोर्ड भी लगाए जायेंगे आम बाइक सवारों को इस नए नियम के प्रति आगाह किया जाएगा। वही अगर किसी भी मोटरसाइकिल सवार ने पम्प कर्मियों के साथ विवाद किया या बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग तो ऐसे चालकों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की एसोसिएशन का यह फैसला किस तरह से लागू हो पाता है और पेट्रोल पम्पो को आम वाहन चालकों का कितना सहयोग मिल पाता है

 

Read more Benefits of Tulsi Leaves: सुबह खाली पेट रोजाना चबाएं ये पत्ते; Vitamin C, जिंक, आयरन की कमी को करता है दूर…

 

रायपुर में नया हेलमेट नियम कब से लागू होगा?

यह नियम 1 सितंबर 2025 से पूरे रायपुर में लागू किया जाएगा।

 

अगर कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए तो क्या होगा?

हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा और विवाद करने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

 

यह नियम किसने लागू किया है?

Chhattisgarh top newsयह निर्णय पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने लिया है और इसे पुलिस तथा प्रशासन मिलकर लागू करेंगे।

Related Articles

Back to top button