Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में दिल दहलाने वाली घटना, तिरंगा फहराने पर युवक की नक्सलियों ने की बेरहमी से हत्या..

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक गांव में नक्सलियों ने एक शख्स को मौत की नींद सुला दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सलियों के स्मारक पर तिरंगा फहराया था और पुलिस की मदद भी की थी।
अधिकारियों ने मृतक की पहचान छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिनगुंडा गांव के मनीष नुरेती के रूप में की। उन्होंने बताया कि सोमवार को हथियारों से लैस नक्सलियों का एक ग्रुप गांव में पहुंचा और नुरेटी के साथ-साथ दो अन्य लोगों को बंधक बना लिया।
भरी सभा में नक्सलियों ने की हत्या
अधिकारी ने गुरुवार को बताया, “उन्होंने एक जन अदालत लगाई, जहां नुरेती की हत्या कर दी गई, जबकि अन्य दो को पिटाई करने के बाद छोड़ दिया गया। माओवादियों ने एक पोस्टर लगाकर दावा किया कि नुरेती पुलिस का मुखबिर था, जो कि झूठ है।”
पहले भी कईयों को उतारा मौत के घाट
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला ने कहा कि नुरेती का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है और उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। एलेसेला ने बताया, “नक्सली अक्सर बिनगुंडा गांव आते हैं। पिछले डेढ़ साल में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर चार-पांच लोगों की हत्या कर दी है। हालांकि, मृतकों में से किसी का भी पुलिस से कोई संबंध नहीं था।”
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, “एक छोटा वीडियो भी सामने आया है जिसमें मनीष नुरेटी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।” सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बच्चों सहित कुछ ग्रामीणों को ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए तिरंगा फहराते हुए दिखाया गया है।
Chhattisgarh Top newsपुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली 15 अगस्त को गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर नुरेती और कुछ अन्य लोगों से नाराज थे। उन्होंने बताया कि नुरेती उन ग्रामीणों में से एक है, जिन्हें वीडियो में देखा गया है।