छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप पर ‘काला खेल’; मिलबाती पेट्रोल बेच कर ग्राहकों को लगाते थे चुना, खाद्य विभाग ने किया सील

Chhattisgarh top news बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो रोड में स्थित पेट्रोल पंप में मिलावट का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद जांच में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को फिलहाल सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Read More : भारत के अलावा ये 4 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, जान लें नाम

 

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप में मिलावट करके पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी। आज ही खाद्य विभाग की टीम पेट्रोल पंप की जांच के लिए पहुंची हुई थी जहां पर शिकायत सही पाए जाने के बाद फिलहाल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए विभाग की टीम जुटी हुई है।

पेट्रोल पंप से कुछ सैंपल भी लिए गए हैं और उसे आगे लैब में जांच के लिए भेजा गया है की किस तरह का मिलावट इसमें किया जा रहा था और कब से यह काम चल रहा था उसकी भी जांच की जा रही है।

बलरामपुर पेट्रोल पंप मिलावट मामले में “पेट्रोल पंप सील” क्यों किया गया है?

उत्तर: खाद्य विभाग की जांच में पेट्रोल में मिलावट की पुष्टि हुई, जिसके चलते पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

 

पेट्रोल पंप मिलावट” की जांच कौन कर रहा है?

उत्तर: खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लेकर जांच की जा रही है और उसे लैब में भेजा गया है।

 

 “मिलावटी पेट्रोल” से वाहन को नुकसान हो सकता है?

उत्तर: हाँ, मिलावटी पेट्रोल से इंजन खराब हो सकता है और माइलेज भी कम हो सकता है।

 

उपभोक्ता “मिलावटी पेट्रोल” की पहचान कैसे करें?

उत्तर: आमतौर पर मिलावटी पेट्रोल से दुर्गंध आती है, वाहन झटके से चलता है या इंजन में असामान्य आवाज़ आती है।

 

बलरामपुर पेट्रोल पंप” पर कानूनी कार्रवाई होगी?

Chhattisgarh top news: अगर जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित पेट्रोल पंप मालिक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button