छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन! छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द, यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ की 9 समेत देश के 334 राजनीतिक दलों का निर्वाचन आयोग ने रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई उन दलों के खिलाफ की गई है जो बीते 6 वर्षों से न तो किसी भी चुनाव में भाग ले रही थी और न ही कोई राजनीतिक गतिविधि संचालित कर रही थी।

आयोग के अनुसार, यह फैसला जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत लिया गया है। आयोग के इस फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों की संख्या कम हो गई है। बतादें कि प्रदेश में राजनीतिक दलों की संख्या अब तक 55 थी। चुनाव आयोग के इस एक्शन के बाद इनकी संख्या 46 हो गई है।

अब जाने क्या है जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951

 

आयोग के अनुसार, राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत किया जाता है। इस अधिनियम के नियमों के अनुसार, यदि कोई राजनीतिक दल लगातार छह वर्षों तक चुनाव में हिस्सा नहीं लेता है और इस स्थिति को छह साल तक जारी रखता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाता है।

 

निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दलों पर इस नियम के तहत एक्शन लिया है। यह कार्रवाई राजनीतिक माहौल को अधिक पारदर्शी बनाने और सक्रिय दलों को ही मान्यता देने के उद्देश्य से की गई है।

 

Read more Today Cg News: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और समाज सेविका मिनीमाता की पुण्यतिथि पर किया नमन

 

छत्तीसगढ़ के इन राजनीतिक दलों का नाम शामिल

 

वहीं छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ एकता पार्टी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी, छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, पृथक बस्तर राज्य पार्टी, राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी, राष्ट्रीय मानव एकता पार्टी, राष्ट्रीय समाजवादी स्वाभिमान मंच का नाम शामिल है.

 

30 दिनों का है समय

 

Chhattisgarh Top news अब इन दलों के पास 30 दिनों के भीतर अपील करने का विकल्प है. हालांकि, यह कदम देश में सक्रिय राजनीतिक दलों की संख्या को काफी कम कर देगा, जिससे चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय दल ही हिस्सा ले सकेंगे. वर्तमान में, देश में 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय दल ही चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button