Chhattisgarh top News: छत्तीसगढ़ के इस गांवों के ग्रामीणों ने किया पूर्ण शराब बंदी का फैसला, बेचोगे तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना…

Chhattisgarh top News छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के ग्राम खपरी दरबार में ग्रामीणों ने एक साहसिक और अनुकरणीय कदम उठाते हुए पूर्ण शराबबंदी का ऐलान किया है। लगातार दो दिनों तक चली तीन बैठकों के बाद यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
Khairagarh Liquor Ban: यह कदम गांव में बढ़ते अवैध शराब कारोबार और पुलिस संरक्षण की आशंका के विरोध में उठाया गया है। अब गांव में महुआ से बनी कच्ची शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस फैसले को सख्ती से लागू करने के लिए 14 सदस्यीय निगरानी समिति गठित की गई है, इस फैसले को सख्ती से लागू करने के लिए 14 सदस्यीय निगरानी समिति गठित की गई है जिसमें लक्ष्मण निषाद, दीनदयाल जंघेल, पन्नालाल साहू, नेहरू साहू, कामता बघेल, लक्की नेताम, तोरण साहू (सरपंच), वीरेंद्र साहू (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि), राजेश निषाद, राहुल साहू, पन्नू यादव, ध्रुव जंघेल, यादव राम जंघेल और अमीर जंघेल शामिल हैं
समिति के पास नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने, सूचना देने वालों को इनाम देने और बार-बार चेतावनी के बावजूद उल्लंघन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का अधिकार रहेगा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद गांव में अब अवैध शराब बेचने पर 20,000 जुर्माना लगेगा वहीं शराब बिक्री की सूचना देने वाले को 5,000 तक इनाम मिलेगा। चेतावनी के बाद भी नियम तोड़ने वालों का सामाजिक बहिष्कार होगा।
खैरागढ़ शराबबंदी” के तहत यह फैसला गांव में बढ़ते अवैध शराब कारोबार और प्रशासनिक निष्क्रियता के विरोध में लिया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है।
खपरी दरबार गांव शराबबंदी नियम” को लागू कौन करेगा?
उत्तर: गांव में 14 सदस्यीय निगरानी समिति बनाई गई है जो “खपरी दरबार गांव शराबबंदी” को सख्ती से लागू करेगी और नियम तोड़ने पर जुर्माना व सामाजिक बहिष्कार करेगी।
अगर कोई गांव में शराब बेचते हुए पकड़ा जाए तो क्या होगा?
उत्तर: “खैरागढ़ शराबबंदी नियम” के अनुसार शराब बेचने पर ₹20,000 का जुर्माना लगेगा और ग्रामीण स्वयं उसे थाने ले जाएंगे।
“खैरागढ़ शराबबंदी सूचना इनाम” क्या है?
उत्तर: अगर कोई व्यक्ति अवैध शराब बेचने की सूचना देता है, तो उसे ₹5,000 तक का इनाम दिया जाएगा।
क्या “खैरागढ़ शराबबंदी” सिर्फ शराब पर है या अन्य नशे भी शामिल हैं?
Chhattisgarh top News: फिलहाल यह फैसला महुआ से बनी कच्ची शराब पर केंद्रित है, लेकिन भविष्य में अन्य नशीले पदार्थों पर भी रोक लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।


