Chhattisgarh top news: गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा… जानें कब होगी सुनवाई…

Chhattisgarh top news। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने शराब(liquor scam), कोयला(coal scam) और महादेव सट्टा ऐप(Mahadev betting app) घोटालों में अपना नाम सामने आने के बाद यह याचिका दाखिल की। याचिका में बघेल ने मांग की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए।
याचिका में उठाई राजनीतिक द्वेष की बात
भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के तहत की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई कर सकती हैं।
ईडी ने तेज की जांच
यह याचिका ऐसे समय पर दाखिल की गई है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने इन मामलों में जांच तेज कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, बघेल ने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग देंगे, लेकिन गिरफ्तारी से उन्हें राहत दी जाए। यह याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
अनिल टुटेजा ने भी मांगी थी राहत
इससे पहले शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा ने भी सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए इसी तरह की याचिका दाखिल की थी।
बेटे चैतन्य बघेल की जमानत पर भी सुनवाई
Chhattisgarh top news दिन भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। चैतन्य की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ED की एफआईआर में है और न ही किसी के बयान में, इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। वर्तमान में चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत में हैं।