छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: रायपुर में होगी हाईटेक कंट्रोल रूम, 57 सड़कों पर लगेंगे 168 नए कैमरे, सीधे घर पहुंचेगा चालान…

Chhattisgarh Top news राजधानी रायपुर में किसी भी तरह का अपराध (Crime) करना आसान नहीं रहेगा। शहर को पूरी तरह निगरानी में लाने के लिए 57 नई सड़कों पर 168 से अधिक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले शहर में पहले से ही 1240 कैमरे सक्रिय हैं, जो ट्रैफिक नियम उल्लंघन से लेकर हादसों तक की पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम तक पहुंचा रहे हैं।

 

अब शहर की सड़कों पर गाड़ी अगर 45 किलोमीटर प्रति घंटा (km/hr) से अधिक की रफ्तार से चलाई तो सीधे ई-चालान (E-challan) घर पहुंच जाएगा। इसके लिए स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा (Speed Violation Detection Camera) लगाए जा रहे हैं। शहर के सात बड़े रास्तों पर कुल 58 कैमरे इस काम के लिए लगेंगे, जो सिर्फ स्पीड पर नजर रखेंगे

आउटर एरिया भी निगरानी में

 

इस बार जिन जगहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, वे अब तक सीसीटीवी की पहुंच से बाहर थीं। मतलब अब हर मुख्य सड़क, गली और चौक-चौराहा ‘तीसरी आंख’ की जद में रहेगा। आउटर इलाकों में भी एनएचएआई (NHAI) 70 से ज्यादा कैमरे लगाएगा। इससे ना केवल शहर बल्कि आउटर सड़कों पर भी निगरानी सुनिश्चित होगी।

 

Read more Jasprit Bumrah: क्या Jasprit Bumrah लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? पूर्व क्रिकेटर ने दिए संकेत…

 

कहां-कहां लगेंगे नए कैमरे?

शास्त्री चौक, कलेक्टोरेट गार्डन, रेलवे स्टेशन, तेलीबांधा, मालवीय रोड, एमजी रोड, लोहार चौक, एलआईसी ऑफिस पंडरी, मोवा थाना, दलदल सिवनी मोड़ और अशोका रतन कॉलोनी समेत कुल 41 प्रमुख सड़कों पर फिक्स्ड कैमरे लगाए जा रहे हैं

क्या है थ्री-ई सिस्टम?

यह सिस्टम थ्री-ई (THE-E) यानी इंफोर्समेंट (Enforcement), ई-चालान (E-challan) और ई-एजुकेशन (E-education) पर काम करता है। इसके तहत न सिर्फ नियम तोड़ने पर कार्रवाई होती है बल्कि ट्रैफिक जागरूकता को भी बढ़ावा दिया जाता है।

 

नवा रायपुर में भी होगा हाईटेक कंट्रोल रूम

नवा रायपुर में योजना के पहले चरण में 128 कैमरे लगाए गए हैं। दूसरे चरण में 230 और कैमरे लगाए जाएंगे। इनके लिए अलग कंट्रोल रूम भी बनाया जा चुका है। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सड़क हादसों को कम करने और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है।

 

Chhattisgarh Top news रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही 57 से ज्यादा सड़कों पर कैमरे लगेंगे।

Related Articles

Back to top button