छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top News: रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 24 ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए रूट… यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh Top News भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों को झटका देते हुए अगले महीने के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किये जाने का फैसला लिया है। 24 से 27 अगस्त तक रद्द किये गए ट्रेनों में मेमू से लेकर लम्बी दूरी वाली पैसेंजर गाड़िया भी शामिल है। रेलवे ने बताया है कि, 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक चक्रधरपुर मंडल (बिलासपुर जोन) में झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा। यही वजह है कि, कुछ और भी ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। देखें किस तारीख को कौन सी ट्रेन रद्द रहेगी।

 

पूरी तरह से रद्द ट्रेनें

क्रमांकट्रेन संख्यानामरद्द तिथि
118114बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस24–27 अगस्त 2025
220822सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस23 अगस्त 2025
320821पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस25 अगस्त 2025
412870हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस22 अगस्त 2025
512869मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस24 अगस्त 2025
622846हटिया–पुणे एक्सप्रेस25 अगस्त 2025
722845पुणे–हटिया एक्सप्रेस27 अगस्त 2025
820813पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस27 अगस्त 2025
920814जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस30 अगस्त 2025
1020971उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस23 अगस्त 2025
1120972शालीमार–उदयपुर एक्सप्रेस24 अगस्त 2025
1222358गया–कुर्ला एक्सप्रेस27 अगस्त 2025
1322357कुर्ला–गया एक्सप्रेस29 अगस्त 2025
1412905पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस27 अगस्त 2025
1512906शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस29 अगस्त 2025
1617321वास्को-दा-गामा–जसीडीह एक्सप्रेस22 अगस्त 2025
1717322जसीडीह–वास्को-दा-गामा एक्सप्रेस25 अगस्त 2025
1817005हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस21 अगस्त 2025
1917006रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस24 अगस्त 2025
2012101कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस23, 25, 26 अगस्त 2025
2112102शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस25, 27, 28 अगस्त 2025
2268737/68738रायगढ़–बिलासपुर मेमू24–27 अगस्त 2025
2368735/68736रायगढ़–बिलासपुर मेमू24–27, 23–26 अगस्त 2025
2468861/68862गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू24

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

 

क्रमांक ट्रेन संख्या नाम विवरण

  •  12410 निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 23, 25, 26 अगस्त को बिलासपुर में समाप्त, बिलासपुर–रायगढ़ खंड रद्द
  •  12409 रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 25, 27, 28 अगस्त को बिलासपुर से प्रारंभ, रायगढ़–बिलासपुर खंड रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

क्रमांक ट्रेन संख्या नाम परिवर्तित मार्ग व तिथि

  • 1 12222 हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 23 अगस्त को: झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–लाखोली–रायपुर
  • 2 12221 पुणे–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 अगस्त को: रायपुर–लाखोली–टिटलागढ़–झारसुगुड़ा
  • 3 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त व 8 सितंबर: कटक–संबलपुर सिटी–ईब
  • 4 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस 26, 28, 30 अगस्त व 1, 8, 9 सितंबर: ईब–संबलपुर सिटी–कटक

 

 

Read more Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर बन रहे ये महासंयोग, जानिए पूजा विधि, तिथि, महत्व और मंत्र…

 

अगस्त 2025 में कौन-कौन सी ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी?

उत्तर: रेलवे ने अगस्त 2025 में 24 से 27 तारीख के बीच कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है। इनमें बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18114), पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस (20821), हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस (12870), हटिया–पुणे एक्सप्रेस (22846), पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस (20813), कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस (12101/12102), रायगढ़–बिलासपुर मेमू जैसी कई ट्रेनें शामिल हैं।

 

किन ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है?

उत्तर: उत्तर: निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (12410) और रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12409) को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ये ट्रेनें बिलासपुर तक ही सीमित रहेंगी और बिलासपुर से रायगढ़ के बीच सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।

 

क्या कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी?

Chhattisgarh Top News: उत्तर: हाँ, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। उदाहरण के लिए, हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) 23 अगस्त को झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–लाखोली–रायपुर मार्ग से चलेगी। इसी प्रकार उत्कल एक्सप्रेस (18477/78) भी कुछ तारीखों में कटकर–संबलपुर सिटी–ईब होकर चलेगी।

Related Articles

Back to top button