Chhattisgarh Top News:ACB की बड़ी कार्रवाई; स्वास्थ्य विभाग का एकाउंटेंट 54 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा..

Chhattisgarh Top News छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार और जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में मुंगेली (Mungeli) जिले से आज एक बड़ी खबर आई है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने बीएमओ (Block Medical Officer) कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी (Brijesh Sonwani) को 54,000 रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
रिटायर स्वास्थ्यकर्मी से मांगी थी घूस
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फंदवानी (Phandwani) के रहने वाले ललित सोनवानी (Lalit Sonwani) हाल ही में 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (Health Supervisor) पद से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें ग्रेच्युटी (Gratuity) और अन्य सरकारी भुगतान मिलने थे. इसी भुगतान को पास करने के नाम पर बीएमओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट ने 61 हजार रुपये घूस की मांग कर डाली.
5 जुलाई को दर्ज कराई थी शिकायत
ललित सोनवानी ने 5 जुलाई को एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत का सत्यापन करते हुए एसीबी टीम ने पाया कि अकाउंटेंट पहले ही 7,000 रुपये घूस के तौर पर ले चुका था. शेष 54,000 रुपये लेने के लिए आरोपी ने रिटायर कर्मचारी को तखतपुर (Takhatpur) के रियांश होटल (Ryansh Hotel) के पास बुलाया था.
ढाबे पर बुलाकर पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही बृजेश सोनवानी ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा. पूरी रकम जब्त कर ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है. लोग कह रहे हैं कि अब भ्रष्ट कर्मचारी बच नहीं पाएंगे.
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसीबी ने आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (Prevention of Corruption Act 1988) की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पूछताछ के बाद अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है.
मुंगेली में 7 महीनों में 6वीं एसीबी कार्रवाई
मुंगेली जिले में यह पिछले 7 महीनों में छठी एसीबी कार्रवाई है. इससे पहले भी एसीबी ने स्वास्थ्य, राजस्व (Revenue), पुलिस (Police) और बिजली विभाग (Electricity Department) के कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है. लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज गति से चल रहा है.
जनता से अपील: भ्रष्टाचार की करें शिकायत
Chhattisgarh Top Newsएसीबी अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगे तो डरें नहीं, सीधे एसीबी से संपर्क करें. शिकायत सही पाई गई तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी.