छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में आज के अलावा दो दिन और बंद रहेंगी शराब की दुकान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ के मशहूर टूरिस्ट प्लेस मैनपाट में आने वाले तीन दिनों तक शराब की बिक्री नहीं होगी और मदिरा की दुकानें बंद रहेगी। यह आदेश 7 जुलाई से 9 जुलाई के दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। सरगुजा कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

 

Read More: Rashifal 2025: सिंह राशि वालों आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है, पढ़िए 7 जुलाई का दैनिक राशिफल

 

क्यों लिया गया फैसला

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा के सांसदों और विधायकों का कल से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। तो वहीं 9 जुलाई को समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। आखिर प्रशिक्षण शिविर में किन मुद्दों पर चर्चा होगी ?

 

दिग्गज नेता होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को डेढ़ साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भाजपा सत्ता और संगठन के द्वारा कई महत्वपूर्ण काम किए गए हैं। अब इन कामों के साथ साथ और क्या काम आगामी दिनों में किया जाना है, इस पर विधायक और सांसदों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 12 सत्र होंगे। जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का प्रबोधन होगा।

 

विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

सत्र में जो वर्तमान सरकार की योजनाओं, वर्तमान जन प्रतिनिधियों का दायित्व, प्रदेश संगठन के कार्य, डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण काम के साथ ही भाजपा को लेकर आम जनों में विश्वास जैसे अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी पर लगातार मुहर लगी है। लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव में भी भाजपा ने ऐतिहासिक दर्ज की है। इसी जीत को आगामी वर्ष 2028 और 2029 में भी बरकरार रखने पर चर्चा होगी।

 

प्रशिक्षण शिविर में BJP सांसदों और विधायकों के व्यवहार आम जनों के अनुरूप प्रदर्शित हो यह निर्देश भी दिए जाएंगे। हालांकि विपक्ष कांग्रेस भाजपा की प्रशिक्षण शिविर को नौटंकी बता रही है।

मैनपाट में ड्राय डे क्यों घोषित किया गया है?

उत्तर: मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक भाजपा के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए सरगुजा कलेक्टर ने मैनपाट में शराब की बिक्री पर रोक लगाते हुए ड्राय डे घोषित किया है।

ड्राई डे की अवधि क्या है और यह किसे प्रभावित करेगा?

उत्तर: ड्राय डे 7 जुलाई से शुरू होकर 9 जुलाई के दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान मैनपाट क्षेत्र की सभी शराब दुकानों को बंद रखा जाएगा। इसका असर स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों पर पड़ेगा।

भाजपा प्रशिक्षण शिविर में किन प्रमुख नेताओं की भागीदारी है और क्या उद्देश्य है?

Chhattisgarh Top news: इस शिविर में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और बी.एल. संतोष सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। शिविर का उद्देश्य भाजपा विधायकों और सांसदों को संगठनात्मक दिशा-निर्देश देना, आगामी चुनावों की रणनीति बनाना, और सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करना है

Related Articles

Back to top button