छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हुई, रायपुर-बिलासपुर रेड जोन; हाई अलर्ट पर प्रशासन …

Chhattisgarh Top News छत्तीसगढ़ में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोविड के 7 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, दुर्ग और बेमेतरा में एक-एक संक्रमित मिले हैं। प्रदेश कोविड केसेस की कुल संख्या 69 हो गई है। इनमें से 21 रिकवर हो चुके हैं जबकि 48 एक्टिव मरीज हैं। इस महीने कोविड के सबसे ज्यादा मरीज 6 जून को मिले थे। एक ही दिन में रायपुर में 11, बिलासपुर में 5 और बालोद में 1 कुल 17 मरीज मिले थे।

 

22 दिनों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज

राजधानी रायपुर में बुधवार को 3 नए मरीज सामने आए, जिससे अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। प्रदेश में बीते 22 दिनों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 30 मरीज ठीक हो चुके हैं और 41 होम आइसोलेशन पर हैं।

 

 

कोरोना की वापसी से लोगों में डर का माहौल

जैसे ही पॉजिटिव मरीज (Chhattisgarh Corona Case) की जानकारी सार्वजनिक हुई, आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में सैनीटाइजेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।

 

कुल छह जिलों में मिले हैं मरीज

इसके साथ ही इमरजेंसी सिच्युएशन से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी कराई गई है। प्रदेश में अब तक छह जिलों में कोविड के संक्रमित मिले हैं। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बस्तर और बेमेतरा जिले में कोविड के पेशेंट मिल चुके हैं।

 

Read more Raja Hatyakand: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के खिलाफ मिले बड़े सबूत, सोनम ने राज को हत्या के लिए किया था ब्लैकमेल…

 

 

रायपुर-बिलासपुर रेड जोन

Chhattisgarh Top News अभी के हालातों को देखते हुए रायपुर और बिलासपुर जिले रेड जोन में हैं। यहां तेजी से कोविड के मरीज मिले हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री लगातार कोविड को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। राज्य के हेल्थ विभाग को हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button