छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 16 अधिकारियों का हुआ तबादला.. यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों का तबादला हुआ है। (CG Police Transfer) इस फेरबदल में कई जिलों के एएसपी बदले गए हैं। पुलिस विभाग के द्वारा जारी सूची के अनुसार रितेश चौधरी को उपसेनानी 14वीं वाहिनी, छसबल, धनौरा बालोद भेजा गया है। जितेंद्र खूंटे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा में भेजा गया है। अंजलि नाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, और कर्ण कुमार उके को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

 

 

पुलिस विभाग में हुआ था फेरबदल

CG Promotion List बता दें कि कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीतें दिनों राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। गृह विभाग के आदेश के तहत 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और 3 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), कैंप बस्तर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) में पदस्थ किया गया है। वहीं प्रशांत शुक्ला, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), रायपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह संदीप मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम रायपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) बनाया गया था।

 

read more Dry Days 2026: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

 

 

छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के 43 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की

Chhattisgarh top newsइसके पहले आज ही छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के 43 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। पदोन्नति के बाद शासन द्वारा इन अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं भी की गई हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार पदोन्नत अधिकारियों में से 12 अधिकारियों को मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के निज स्थापना में नियुक्त किया गया है। इनमें मुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न मंत्रियों के निजी कार्यालय शामिल हैं। इसके अलावा शेष अधिकारियों की नियुक्ति लोक भवन तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों में की गई है।

Related Articles

Back to top button