Chhattisgarh top news: बरातियों से भरी बस पलटने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 70 से अधिक घायल

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से एक बड़ी खबर सामने आयी है। ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर बस पलट गई है। (Ramanujganj Bus Accident) इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई हैं, मृतकों में 1 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं, 87 लोग घायल हैं जिसमें से कई की हालत गंभीर है। यह घटना झारखंड के लातेहार में हुई है। ये सभी लोग पिपरसोत गांव के रहने वाले हैं। बलरामपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। (Ramanujganj Bus Accident) ये सभी कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड जा रहे थे।
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में सामरी के ओरसा पाठ घाट में हादसा
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में सामरी के ओरसा पाठ घाट में ग्रामीणों से भरी स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कम से कम पांच सवारों की मौत होने हो गई है। वहीं 87 सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये ग्रामीण झारखंड के लोध फाल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर झारखंड एवं सामरी पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के पिपरसोत निवासी ग्रामीण झारखंड के लोध फाल घूमने के लिए ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड जा रहे थे। सामरी के ओरसा घाट में बस बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में पीडब्लूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पलटकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
झारखंड के हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए घायल
हादसे की सूचना पर झारखण्ड राज्य के महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं सामरी के थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। बस में करीब 100 ग्रामीण सवार थे। गंभीर रूप से घायलों को महुआडांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Chhattisgarh top newsहादसे में मौतों को लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बताया गया है कि पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गंभीर घायलों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य अमले को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ घायलों को छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल भी भेजा जा रहा है



