छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर से चलेगी शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ से गोवा और महाराष्ट्र की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। नियमित ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर और मडगांव के बीच एक साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन चार फेरे के लिए चलाई जाएगी, जिसकी शुरुआत आज 20 दिसंबर से होगी।

 

 

चार फेरे के लिए मिलेगी सुविधा, ये रहेंगी तारीखें

रेलवे के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन 08241 नंबर के साथ बिलासपुर से मडगांव के लिए 20 और 27 दिसंबर तथा 3 और 10 जनवरी को रवाना होगी। वहीं वापसी में 08242 नंबर की ट्रेन मडगांव से बिलासपुर के लिए 22 और 29 दिसंबर तथा 5 और 12 जनवरी को चलेगी। शीतकालीन अवकाश और पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे ने यह अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को दी है।

 

रायपुर, दुर्ग समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन (Bilaspur-Goa Special Train) बिलासपुर जोन के भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इससे छत्तीसगढ़ और मध्य भारत के यात्रियों को गोवा और पश्चिमी भारत की ओर यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

 

 

कोच संरचना और समय-सारिणी भी जारी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में एक एसएलआरडी, तीन सामान्य, दो स्लीपर, दो एसी-3 इकोनॉमी, आठ एसी-3 और एक एसी-2 कोच लगाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर से यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर रायपुर, दुर्ग और नागपुर होते हुए अगले दिन मडगांव पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन प्रत्येक सोमवार को मडगांव से सुबह रवाना होकर शाम तक बिलासपुर पहुंचेगी।

 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: T20 World Cup 2026 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

 

त्योहारी और पर्यटन सीजन में यात्रियों को राहत

Chhattisgarh top news रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी के दौरान यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है, खासकर गोवा जाने वाले पर्यटकों की। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन भीड़ को कम करने और यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा देने में अहम भूमिका निभाएगी।

Related Articles

Back to top button