छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में आज होंगे शामिल

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ के रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी-आइजी सम्मेलन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 व 30 नवंबर को शामिल होंगे। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

 

इस 60वीं कांग्रेस में विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। इस सम्मेलन में सभी राज्यों के गृह मंत्री, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।

 

फिलहाल नवा रायपुर में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये है। जगह-जगह पर स्पेशल फ़ोर्स और पुलिस के जवानों की कई स्तरों पर तैनाती की गई है

यह सम्मेलन देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा विशेषज्ञों और प्रशासनिक प्रमुखों के लिए एक राष्ट्रीय मंच तैयार करता है। इस दौरान पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

 

Chhattisgarh top newsइसमें आंतरिक सुरक्षा (Internal Security), कानून-व्यवस्था (Law and Order), अपराध नियंत्रण (Crime Control), पुलिस कल्याण (Police Welfare) और आधुनिक तकनीकों के उपयोग जैसी चुनौतियों पर गहन मंथन शामिल होगा। यह आयोजन देश में पुलिसिंग के नए मानकों और बेहतर प्रथाओं की दिशा तय करने में सहायक साबित होता है।

 

 

Related Articles

Back to top button