छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top News: रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका! 16 से 20 जून तक नहीं चलेंगी ये 5 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट…

Chhattisgarh Top News रेल के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य के चलते पटना एक्सप्रेस और चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनों को 16 से 20 जून के बीच रद्द किया है। दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बल्लारशाह-काजीपेट सेक्शन में बेल्लमपल्ली यार्ड पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य शुरू किया जा रहा है।

 

 

इसके लिए प्री-एनआई और एनआई ब्लॉक लिया जाएगा। इस निर्माण कार्य के चलते जून महीने में कुछ यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्य यातायात संचालन को और अधिक सुगम और तीव्र बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्य की समाप्ति के बाद गाड़ियों की आवाजाही में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे संबंधित तारीखों में गाड़ियों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

 

Read more NEET PG 2025 In One Shift: सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर किया बड़ा फैसला, एक ही शिफ्ट में होगी एग्जाम…पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश…

 

ये ट्रेनें कैंसल

Chhattisgarh Top News03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 16 व 18 जून रद्द रहेगी।

07255 चर्लपल्ली-पटना एक्स. 18 जून को रद्द रहेगी।

07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 20 जून को नहीं चलेगी।

07005 चर्लपल्ली-रक्सौल एक्स. 16 जून को रद्द रहेगी।

07006 रक्सौल-चर्लपल्ली एक्स. 19 जून को रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button