Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में फिर लौटा मानसून, 19 से 21 अक्टूबर तक जोरदार बारिश की चेतावनी…

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ में मॉनसून (Monsoon) के गुजर जाने के बाद फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग (Meteorological Department) ने फिर से मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर से दक्षिणी छत्तीसगढ़ और 20 अक्टूबर से मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। इस वजह से दीपावली (Diwali) का त्योहार इस बार बारिश के बीच मनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Muhurat Trading 2025: दिवाली पर शेयर बाजार नहीं रहेगा बंद; मुहूर्त ट्रेडिंग का भी टाइम बदला, चैक करें पूरी डिटेल
अगले तीन दिन तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 19 से 21 अक्टूबर तक अलग-अलग दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
19 अक्टूबर कोबस्तर (Bastar), दंतेवाड़ा (Dantewada) और सुकमा (Sukma) जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
20 अक्टूबर को जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
21 अक्टूबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के लिए जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार 18 अक्टूबर को आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, रविवार से बादल छाने लगेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
तापमान और सिनॉप्टिक स्थिति
Chhattisgarh Top newsमौसम विभाग ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क है, लेकिन दक्षिणी अंडमान सागर (South Andaman Sea) और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है, जो धीरे-धीरे निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) में बदल सकता है। इसके असर से 24 अक्टूबर के आसपास प्रदेश में एक नया Rain System विकसित हो सकता है।



