Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, धमाके में एक जवान घायल…

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ के धूर नक्सली क्षेत्र बीजापुर के भोपालपटनम इलाके से IED ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इसके बाद सुरक्षाबलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। इस घटना के साथ ही नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की कोशिश की है। यहां बता दें, हाल ही में इसी इलाके में फोर्स ने नया FOB कैंप स्थापित किया था। फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
दो दिन पहले कांकेर में हुआ IED ब्लास्ट
उधर, 11 अक्टूबर की सुबह कांकेर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों की टीम एरिया डोमिनेशन पर गश्त कर रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। इस धमाके में कोबरा 206 बटालियन का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एफओबी पुजारी कांकेर कैंप से निकली सुरक्षा बलों की टीम जंगल के भीतर गश्त कर रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED फट गया। सुरक्षा बलों ने घटना की पुष्टि की और घायल जवान को तुरंत रेस्क्यू कर हायर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां फिर से सक्रिय हो गई हैं। इसी कारण सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर रहे हैं।
अमित शाह ने किया ऐलान-मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा
Chhattisgarh top newsकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही 31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा करने का ऐलान किया है। गृहमंत्री के इस ऐलान के बाद ही सुरक्षाबलों की टीम एक्टिव है और लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं सैकड़ों नक्सलियों का सरेंडर कराया है। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और इससे नक्सलियों में दहशत का माहौल है।



