छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम बंद दिल्ली से आ रहे विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग BJP सांसद और IAS अफसर भी घंटों फंसे…

Chhattisgarh Top news दिल्ली से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E5138 को भोपाल में डायवर्ट कर दिया गया। यह निर्णय रायपुर एयरपोर्ट के नेविगेशन सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण लिया गया था। इस फ्लाइट में कुल 170 यात्री शामिल थे, जिनमें से अधिकांश राजपूत समुदाय और दुर्ग के निवासी हैं।

 

उक्त फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी नेता न्यूनतम विजय बड़ैला और सीनियर आईएएस अधिकारी मासूमानी बोरा भी यात्रा कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट 6E5138 भोपाल से वापस दिल्ली जाएगी और यात्री कल यानी गुरुवार को रायपुर लौटेंगे।

 

रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि बिजली गिरने के कारण नेविगेशन सिस्टम में खराबी आई थी, जिसके चलते 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।_visibility_

रात 9:15 बजे विमान की भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग

 

फ्लाइट में कैप्टन समेत 6 क्रू मेंबर थे। करीब रात 9:15 बजे विमान भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। वहां यात्रियों को रुकवाया गया और विमान की रिफ्यूलिंग शुरू की गई। क्रू मेंबर्स ने स्थिति को शांत ढंग से संभाला और यात्रियों को लगातार अपडेट देते रहे।

 

इस घटना से यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोग देर रात तक परिजनों से संपर्क करते रहे। वहीं, रायपुर से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद यात्रियों को परेशानी हुई।

 

Read more Kanpur Sex Racket News: 20 लड़कियों के बनाए न्‍यूड वीडियो, रेप किया फ‍िर सेक्स रैकेट में धकेला… जानिए कैसे खुला राज…

 

यात्रियों ने अपनी उड़ान के साथ ही प्लास्टिबोर्ड की व्यवस्था भी की। 

 

Chhattisgarh Top newsउन्होंने एलायंस के साथ प्लास्टिसिटी पर चर्चा करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि यात्रा के दौरान तकनीकी समस्याएं उनके सुरक्षा और समय पर किस प्रकार प्रभाव डाला

Related Articles

Back to top button