Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साली और चाचा ससुर के ऊपर चलाई ताबड़तोड़ गोली , दोनों की मौत…

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पुलिसकर्मी ने अपनी बंदूक से 2 रिश्तेदारों को गोली मार दी। इस घटना में दोनों की लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक किशोरी भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक मामले में झगड़े के दौरान आरोपी अपना आपा खो बैठा और ड्यूटी वाली बंदूक से ही दोनों रिश्तेदारों को गोली मार दी।
यह घटना कोरबा के हरदीबाजार पुलिस स्टेशन स्थित छिंदपुर गांव की है। आरोपी कांस्टेबल का नाम शेशराम बिंझवार है, जो CAF (Chhattisgarh Armed Force) की 13वीं बटालियन का हिस्सा है। पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।
17 साल की युवती समेत 2 की मौत
कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार, शेशराम ने अपनी ‘इंसास राइफल’ से 3 राउंड की फायरिंग की। सबसे पहले उसने अपनी साली (पत्नी की बहन) मंदासा बिंझवार को गोली मारी, जिसकी उम्र महज 17 साल थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के चाचा राजेश बिंझवार पर गोली चलाई। इस घटना में दोनों की मौत हो गई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह सबकुछ एक पारिवारिक झगड़े के दौरान हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने भिलईबाजार स्थित रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है।
CM के दौरे में लगी थी ड्यूटी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देओ साई का कोरबा में ही एक दौरा था। कांस्टेबल शेशराम को भी सीएम की सिक्योरिटी में नियुक्त किया गया था, लेकिन वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शेशराम को गिरफ्तार कर लिया।
17 साल की युवती समेत 2 की मौत
Chhattisgarh Top newsकोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार, शेशराम ने अपनी ‘इंसास राइफल’ से 3 राउंड की फायरिंग की। सबसे पहले उसने अपनी साली (पत्नी की बहन) मंदासा बिंझवार को गोली मारी, जिसकी उम्र महज 17 साल थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के चाचा राजेश बिंझवार पर गोली चलाई। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।