छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: कांग्रेस के कार्यालय पहुंची ED की टीम, शराब घोटाला केस में PCC महामंत्री को समन जारी…

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला (Liquor Scam in Chhattisgarh) मामले की जांच लगातार तेज हो रही है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन थमाया। जानकारी के मुताबिक, यह समन सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय भवनों से जुड़ा है।

 

कांग्रेस दफ्तर पर ED की एंट्री और समन जारी

बताया जा रहा है कि ED की चार सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ PCC दफ्तर पहुंची और मलकीत सिंह गैदू को पूछताछ के लिए नोटिस दिया। समन में उनसे भवन निर्माण से जुड़े चार बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें 27 फरवरी तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। गैदू ने मीडिया से कहा – “मैंने समन रिसीव कर लिया है। सुकमा-कोंटा में भवन निर्माण से जुड़े सवालों पर बड़े नेताओं और अधिवक्ताओं से चर्चा कर जवाब पेश करूंगा।”

 

कांग्रेस का BJP और RSS के दफ्तरों पर सवाल

ED की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा – “BJP के इशारे पर ED अपनी सीमाएं लांघ रही है। विपक्ष में रहते हुए हमने जनता के सहयोग से कार्यालय बनाया। अगर हिम्मत है तो ED बीजेपी के 150 करोड़ से बने दफ्तर और RSS के 500 करोड़ के मुख्यालय की जांच करे।” इस बयान के बाद यह मामला सिर्फ कानूनी ही नहीं बल्कि राजनीतिक (Political Attack) रंग भी लेता दिख रहा है।

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहले से जेल में

इस पूरे विवाद का सबसे बड़ा नाम है – पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)। उन्हें ED ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वे लगातार जेल में हैं और फिलहाल 4 मार्च तक न्यायिक रिमांड (Judicial Custody) पर हैं।

 

ED का आरोप है कि लखमा शराब सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे और उन्हीं के इशारे पर गड़बड़ियां की जाती थीं। यही नहीं, शराब नीति में बदलाव लाकर उन्होंने FL-10 लाइसेंस (Liquor Policy Change) की शुरुआत कराई, जिससे घोटाले को बढ़ावा मिला।

 

 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी कवासी लखमा

ED के आरोप – कमीशन से बना घर और कांग्रेस भवन

ED के वकील सौरभ पांडेय ने अदालत में कहा कि यह शराब घोटाला (Liquor Scam Case) लगभग तीन साल तक चला और लखमा को हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए कमीशन मिलता था।

 

Read more New UPI Rules: UPI Payment के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, 15 सितंबर से नया नियम होगा लागू ..

 

36 महीनों में यह रकम लगभग 72 करोड़ रुपए हो गई

यही पैसा उनके बेटे हरीश कवासी के घर और कांग्रेस भवन निर्माण में लगाया गया।

 

Read more New UPI Rules: UPI Payment के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, 15 सितंबर से नया नियम होगा लागू ..

 

2,161 करोड़ का घोटाला – सरकार को बड़ा नुकसान

Chhattisgarh Top news की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2022 के बीच इस शराब सिंडिकेट ने अवैध रूप से करीब 2,161 करोड़ रुपए (2161 Crore Liquor Scam) कमाए। इसमें अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और कई बड़े अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि इस अवैध कमाई से न केवल सरकारी खजाने (State Exchequer) को भारी नुकसान हुआ बल्कि पूरी शराब सप्लाई चेन भ्रष्टाचार में डूब गई

Related Articles

Back to top button