छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार…

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ सरकार में एक मात्र महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को धमकी देने का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इस मामले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र यादव पर कार्रवाई हुई है, जिसकी शिकायत बीजेपी के कार्यकर्ता रवि यादव ने की थी, मामला छत्तीसगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे उसे न्यायालय से जमानत मिल गई है. लेकिन मंत्री को धमकी देने के इस मामले से फिलहाल छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है.

मामला 21 अगस्त की शाम को भटगांव विधानसभा के ग्राम कसकेला का बताया जा रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र यादव और भाजपा कार्यकर्ता रवि यादव के बीच मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर तीखी बहस हुई थी. रवि यादव का कहना है कि रविंद्र ने उस वक्त मंत्री और उनके पति ठाकुर राजवाड़े को 40 से 50 करोड़ के बड़े घोटाले में फंसाने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं उसने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत की गई थी. 23 अगस्त को भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी की अगुवाई में पुलिस ने रविंद्र यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

हालांकि आप कार्यकर्ता को कुछ ही दिनों में जमानत मिल गई, लेकिन इस पूरे मामले ने इलाके में सियासी तापमान बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस प्रकरण के बाद भटगांव और आसपास के इलाकों में राजनीतिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय पुलिस ने स्थिति पर नजर रखते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

 

Read more Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री  साय ने पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय शांताराम जी को दी श्रद्धांजलि

 

साय सरकार में मंत्री 

 

Chhattisgarh Top newsबता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े फिलहाल सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में एक मात्र महिला मंत्री हैं. लेकिन जिस तरह से यह पूरा प्रकरण सामने आया है, उससे सियासत गर्माई हुई है.

Related Articles

Back to top button