Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में दो अवैध बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, 8 साल से पहचान छुपाकर रह रही थी दोनों…

Chhattisgarh Today News छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सघन जांच चल रही है. इसी कार्रवाई के तहत दुर्ग पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये दोनों महिलाएं मोहन नगर इलाके में पिछले कई सालों से सपना शर्मा और रानी पासवान के नाम से रह रही थीं. पूछताछ में इनकी असली पहचान सनाया नूर और खुशबू बेगम के रूप में हुई जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले की मूल निवासी हैं.
2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
दरअसल दुर्ग पुलिस लगातार अवैध घुसपैठियों और घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में एसटीएफ की टीम भी गठित की गई है. 24 मई को एसटीएफ की टीम ने स्कैन ट्रैक सर्च करते हुए इन दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे करीब 15 साल पहले अवैध तरीके से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में बिना वैध दस्तावेजों के घुसी थीं. उन्होंने अपनी असली पहचान छिपाकर भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए थे.
8 साल से रह रही थी छत्तीसगढ़ में
Chhattisgarh Today Newsजांच में पता चला कि सनाया नूर पिछले आठ सालों से सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल के नाम से चंगोराभाठा रायपुर में रहती थी और साल 2019 में अभय शर्मा नाम के व्यक्ति को अपना पति बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बैंक पासबुक बनवा ली थी. जांच में यह भी पता चला कि वह इंटरनेट के जरिए बांग्लादेश के कई नंबरों से लगातार संपर्क में थी. वहीं खुशबू बेगम ने फर्जी जन्मतिथि और पते का इस्तेमाल कर रानी पासवान उर्फ खुशबू के नाम से उत्तर दिनाजपुर और आसनसोल, पश्चिम बंगाल जैसे कई जगहों पर फर्जी दस्तावेज बनवाए. उसने आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के जरिए अवैध तरीके से भारत में अपनी पहचान भी बना ली थी.



