Chhattisgarh today news: छत्तीसगढ़ में मृत्यु भोज का खाना खाकर पांच ग्रामीणों की मौत, 25 से ज्यादा लोग बीमार…

Chhattisgarh today news छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के डूंगा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक ग्रामीण परिवार के तेरहवीं भोज के बाद फूड प्वाइजनिंग की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई है। मृतकों में दो महिलाएं और दो महीने की बच्ची भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और गांव में आपात स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीमारों का इलाज जारी है।
तेरहवीं के भोज के बाद बिगड़ी ग्रामीणों की तबीयत
मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को डूंगा गांव के घोटपारा में एक ग्रामीण के घर तेरहवीं का भोज आयोजित किया गया था। पूरे गांव के लोग इस भोज में शामिल हुए थे। लेकिन खाना खाने के कुछ ही घंटों बाद कई ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।
शुरुआत में ग्रामीणों ने इसे सामान्य समझकर गांव के सिरहा-गुनिया (परंपरागत वैद्य) से इलाज कराया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। छह दिनों के भीतर पांच ग्रामीणों की मौत हो गई, जिनमें 2 माह की बच्ची बेबी, महिलाएं बुधरी (25) और उर्मिला (25) तथा पुरुष बुधराम (24) और लख्खे (45) शामिल हैं।
दो जिलों की संयुक्त टीम कर रही इलाज और जांच
जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से गांव पहुंची। चूंकि डूंगा गांव दोनों जिलों की सीमा पर है, इसलिए दोनों ओर से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीमारों का उपचार किया जा रहा है। टीम ने घर-घर जाकर जांच की और सभी पीड़ितों को दवाएं दीं। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है और सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।विटामिन और फ़ूड सप्लीमेंट खरीदें
फूड और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए
स्वास्थ्य विभाग ने गांव के पेयजल स्रोतों और भोज में इस्तेमाल किए गए खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि “रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि गड़बड़ी कहां हुई। स्वास्थ्य टीम मौके पर है और सभी बीमारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
ये भी पढ़ें: CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का परीक्षा फॉर्म जारी, 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन..
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन अलर्ट मोड पर
Chhattisgarh today newsइस घटना के बाद डूंगा गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीण अभी भी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। प्रशासन ने गांव में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित कर दिया है और पेयजल स्रोतों की जांच तेज कर दी है।



