Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया Alert…!

Chhattisgarh Today Newsछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली है। रविवार सुबह से ही राजधानी समेत आस-पास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। अचानक बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक आ गई है पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इतना ही नहीं बस्तर और सुकमा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बस्तर और सुकमा क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
Chhattisgarh Today News मौसम विभाग ने 31 अगस्त रविवार को छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में भारी होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर की बात करें तो राजधानी में बादल छाए रहने के साथ दिन भर बारिश होगी। दुर्ग और सुकमा जिलों में भी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Read more Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी आज, जानें सही विधि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व…
कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना
Chhattisgarh Today News मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज-आंधी तूफ़ान भी चलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।



