Chhattisgarh Today news: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, 28 अगस्त को यहां लगेगा रोजगार मेला…

Chhattisgarh Today news उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 28 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी अलर्ट एस.जी.एस. प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी लालपुर, रायपुर के संचालक अनिल द्विवेदी उपस्थित रहेंगे।
प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड के 340 पद जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं से ग्रेजुएशन हो संभावित वेतन 11 से 14 हजार है, सुपरवाइजर के 15 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन संभावित वेतन 14 से 18 हजार है, मार्केटिंग के 03 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं से ग्रेजुएशन संभावित वेतन 15 से 20 हजार, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं से ग्रेजुएशन एवं डी.सी.ए. संभावित वेतन 8 से 10 हजार, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 15 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन संभावित वेतन 12 से 14 हजार निर्धारित किया गया है। यह पद रायपुर जिले के लिए है
उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 28 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुरखुर्द में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर: यह प्लेसमेंट कैंप अंबिकापुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, गंगापुरखुर्द में आयोजित किया जा रहा है।
Read more PIL Against Congress: Congress की मान्यता रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका…
कैंप में कौन-से पद उपलब्ध हैं?
Chhattisgarh Today news: इस कैंप में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, मार्केटिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर और असिस्टेंट सुपरवाइजर जैसे पद उपलब्ध हैं।