छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Today news: महिलाओं को इस दिन मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी..

Chhattisgarh Today news छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लगातार महिलाओं के जीवन में आर्थिक संबल का माध्यम बन रही है। राज्य में सुशासन तिहार के तहत इस योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। तिहार के दौरान 1 लाख 35 हजार 800 से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।

 

Read More : America Visa Fees Hiked; भारतीयों को लगा तगड़ा झटका; Visa हुआ महंगा, अब अमेरिका घूमने के लिए देनी होगी दोगुनी से ज्यादा Fee..

 

Mahtari Vandana Yojana: इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से बातचीत करते हुए कहा कि साय सरकार ने महिलाओं से किए वादों को निभाया है और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 70 लाख महिलाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।

 

Read More : Delta Air Lines Flight Fire Video : टेकऑफ करते ही विमान के ईंजन में लगी भीषण आग! यात्रियों में अफरा-तफरी के बीच कराई गई Emergency Landing, देखिए Video

 

Mahtari Vandana Yojana: मंत्री राजवाड़े ने कहा की महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। अब तक इस योजना की 17वीं किस्त वितरित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी समय में जब पोर्टल दोबारा खोला जाएगा तब शेष पात्र हितग्राहियों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।

 

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्न 1: “महतारी वंदन योजना” के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: “महतारी वंदन योजना” में आवेदन के लिए महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, जनपद पंचायत कार्यालय या आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। जब पोर्टल दोबारा खुलेगा, तब शेष पात्र महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी।

 

महतारी वंदन योजना” के तहत किसे लाभ मिलता है?

उत्तर: इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य की पात्र विवाहित, विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को मिलता है, जिन्हें प्रतिमाह ₹1,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

 

“: वर्तमान में “महतारी वंदन योजना” की 17वीं किस्त तक की राशि लाभार्थी महिलाओं को वितरित की जा चुकी है।

 

महतारी वंदन योजना” में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: वर्तमान में आवेदन पोर्टल बंद है। जब सरकार दोबारा पोर्टल खोलेगी, तो शेष पात्र महिलाओं को आवेदन करने का अवसर मिलेगा। सटीक तिथि के लिए सरकारी अधिसूचना का इंतजार करें।

 

महतारी वंदन योजना” में कितनी महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं?

Chhattisgarh Today news: अभी तक इस योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। सुशासन तिहार के दौरान 1,35,800 से अधिक नए आवेदन भी प्राप्त हुए

Related Articles

Back to top button