छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Today news: छत्तीसगढ़ बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में बीजेपी के बड़े नेता के घर ACB ने की दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…

Chhattisgarh Today news छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित शराब घोटाले से जुड़ी जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज 19 मई को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अंबिकापुर में बीजेपी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल के पिता अशोक अग्रवाल के घर पर ACB (CG Liquor Scam Raid) ने दबिश दी। कार्रवाई सरगुजा संभाग ACB के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में की गई।

 

अशोक अग्रवाल का निवास रामनिवास कॉलोनी, अंबिकापुर में स्थित है। ACB की टीम ने यहां पहुंचकर घर की तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, अशोक अग्रवाल शराब सप्लाई से जुड़ा रहा है और कथित तौर पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं।

 

 

 

शराब सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों की जांच

ACB की टीम शराब सप्लाई नेटवर्क और उससे संबंधित आर्थिक (CG Liquor Scam Raid) लेनदेन की छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी है, जिसमें सरकारी संरक्षण में शराब सप्लाई और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ACB को शक है कि अशोक अग्रवाल इस नेटवर्क का एक अहम हिस्सा रहे हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें:  Urvashi Rautela: कान्स में फटी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं उर्वशी रौतेला, Oops मोमेंट की हुई शिकार..

 

राजनीति और प्रशासन में हलचल

Chhattisgarh Today newsचूंकि अशोक अग्रवाल बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष के पिता हैं और उनका नाम कांग्रेस के पूर्व मंत्री से जुड़ा हुआ है, ऐसे में यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का विषय बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, ACB की कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले समय में शराब घोटाले से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button