Chhattisgarh Today News: अधि रात रायपुर के 15 से अधिक पब और क्लब पर पुलिस की छापेमारी, युवक-युवतियों के बीच मची अफरा-तफरी…. मैनेजर समेत कई लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh Today News राजधानी में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पुलिस ने बड़ी कार्रवा करते हुए 15 से अधिक पब, बार और होटलों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
इस कार्रवाई के दौरान LOD और On the Rocks क्लब सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई। दोनों क्लबों के मैनेजर और कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार दरमियानी रात को क्राइम ब्रांच ने इन क्लबों कैफे और बार में दबिश दी। अवैध रूप से शराब पिलाने और समय के पूर्व खोलने को लेकर तेलीबांधा थाना पुलिस ने सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओ में कार्रवाई की है।
तेलीबांधा थाना पुलिस द्वारा संबंधित प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। छापेमारी में जिन प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं – LOD क्लब, On The Rocks (OTR), शगुन फार्म्स, दिया कैफे, Back & Bachelors कैफे, 007 कैफे, DDLJ कैफे, Zook बार, Shimmers क्लब, Hyper क्लब, IP क्लब, Titoz क्लब, Club पियानो Queen क्लब, The Music क्लब, Sheetal International , Green Grade नीलम, Mouka क्लब, Pariso क्लब, Elsewhere क्लब, Keshnova क्लब, Gillette बार, C क्लब, Apna Adda रेस्टोरेंट, Aditya Farms , Tetwa क्लब (एम.जी. रोड)।
रायपुर क्लब छापेमारी में किन क्लबों पर कार्रवाई हुई?
“रायपुर क्लब छापेमारी” में LOD और On the Rocks जैसे प्रमुख क्लबों पर कार्रवाई हुई है, जहां देर रात तक अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।
क्या रायपुर क्लब छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी हुई है?
हां, “रायपुर क्लब छापेमारी” के दौरान क्लब मैनेजर और कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रायपुर क्लब छापेमारी क्यों की गई थी?
“रायपुर क्लब छापेमारी” शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों, जैसे तय समय के बाद क्लब खुले रहना और अवैध शराब परोसना, को रोकने के उद्देश्य से की गई।
क्या रायपुर क्लब छापेमारी आगे भी जारी रहेगी?
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि “रायपुर क्लब छापेमारी” जैसी कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से की जाएगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
रायपुर क्लब छापेमारी किस थाना क्षेत्र में हुई थी?
“रायपुर क्लब छापेमारी” मुख्य रूप से तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई थी, जो शहर के प्रमुख नाइटलाइफ़ हब में से एक है।
Chhattisgarh Today News: क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह छापेमारी की गई थी। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई इस छापेमारी से होटल और क्लब संचालकों में हड़कंप मच गया है।



