Chhattisgarh Today News: प्रदेश में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 80 से अधिक स्पा सेंटर पर छापे, तीन युवती गिरफ्तार…

Chhattisgarh Today News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में देह व्यापार (Sex Racket) चलाया जा रहा था। पुलिस ने सोमवार को राजेंद्र नगर थाना (Rajendra Nagar Police Station) क्षेत्र में स्थित एक वैलनेस सैलून एंड स्पा में छापा मारकर तीन युवतियों को मुक्त कराया।
इनमें से कुछ युवतियां ओडिशा (Odisha) और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से लाई गई थीं। पूछताछ में पता चला कि इन्हें जबरन इस काम में धकेला गया था।
महिला संचालक फरार, पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने बताया कि इस मामले में स्पा सेंटर की महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अभी तक महिला के नाम का खुलासा नहीं किया है।

IG-SSP के निर्देश पर हुआ एक साथ 80 से ज्यादा स्थानों पर छापा
बड़ी कार्रवाई के पीछे IG अमरेश मिश्रा (IG Amaresh Mishra) और SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह (SSP Dr. Lal Ummed Singh) के निर्देश हैं। सोमवार को हुए अभियान में रायपुर शहर के 80 से अधिक स्पा और मसाज सेंटर्स पर एक साथ छापेमारी की गई।
अभियान की अगुवाई CSP स्तर के अधिकारियों द्वारा की गई और इसमें करीब 200 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।
दस्तावेजों की जांच, स्टाफ से पूछताछ जारी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान सेंटरों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के आधार कार्ड (Aadhaar Card) और निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof) की जांच की। खासकर उन लड़के-लड़कियों की पहचान की गई जो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बाहर से आए थे।
कुछ स्थानों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। संदेह के आधार पर कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Read more X Money: Elon Musk ने लॉन्च किया X Money फीचर्स, यूजर्स अब X (Twitter) ऐप से तुरंत कर सकेंगे पेमेंट…
अभियान में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे शामिल
पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है।
Read more X Money: Elon Musk ने लॉन्च किया X Money फीचर्स, यूजर्स अब X (Twitter) ऐप से तुरंत कर सकेंगे पेमेंट…
Chhattisgarh Today Newsइस सघन अभियान में शामिल अधिकारियों में ASP लखन पटले (ASP Lakhan Patle), ASP कीर्तन राठौर (ASP Kirtan Rathore), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते (Addl. SP Daulat Ram Porte), CSP अमन झा (CSP Aman Jha), CSP अजय कुमार (CSP Ajay Kumar), और अन्य थाना प्रभारी व पुलिस बल शामिल रहे।