छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, सरकारी क्वार्टर में मिला एक ही परिवार के चार लोगों का शव, जांच में जुटी पुलिस…

Chhattisgarh Today News छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित शासकीय क्वार्टर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं। इनके सामूहिक खुदकुशी करने की बात कही जा रही है।

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फारेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अब तक घटना का कारण अज्ञात है। मृतकों की पहचान थाना पटेवा के ग्राम चिरको निवासी पति बसंत पटेल (41), पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (12) और बेटा कियांश पटेल (4) के रूप में हुई है।

 

Read more Samsung Galaxy S25 Edge भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

 

बिस्पर पर पाए गए दोनों बच्चों के शव

Chhattisgarh Today Newsजानकारी के अनुसार भारती पटेल और उनके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पाए गए, जबकि बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। बसंत पटेल आदिमजाति कल्याण विभाग के ब्लाक कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस इस सामूहिक आत्महत्या के कारणों की गहनता से छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button