Chhattisgarh Samachar: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लोहा कारोबारियों के 40 ठिकानों पर एक साथ छापा.. 100 से ज्यादा CRPF जवान शामिल

Chhattisgarh Samachar: रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने आज लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है।
लोहा कारोबारियों के यहां IT का छापा
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की। दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं।
लोहा कारोबार से जुड़े 2 से 3 प्रमुख कारोबारियों के करीब 40 ठिकानों पर एक साथ छापे मारकर विभाग ने भारी हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कारोबारियों के घर, ऑफिस और प्लांट शामिल हैं। अचानक हुई रेड से पूरे कारोबारी वर्ग में हड़कंप का माहौल है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें Share Market Today: हरे निशान पर शेयर बाजार, Sensex 85400 के पार, Nifty 26100 अंक के करीब..
आयकर विभाग ने रायपुर में किस कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की?
Chhattisgarh Samachar: आयकर विभाग ने रायपुर में ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों कारोबारियों पर कर चोरी और आय के स्रोत छिपाने का आरोप है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान क्या जांच की?
Chhattisgarh Samachar: आयकर विभाग के अधिकारियों ने अरविंद और अमर अग्रवाल के घरों, ऑफिस और औद्योगिक प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है।
100 से ज्यादा CRPF जवान शामिल
इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ 100 से ज्यादा CRPF जवान शामिल किए गए हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा गंभीर माना जा रहा है। जांच टीम दस्तावेज़ों, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूतों की पड़ताल कर रही


