छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Samachar: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, तीन जवान शहीद

Chhattisgarh Samachar छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गंगालूर इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर पर हुए इस एनकाउंटर में अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है, जबकि 3 जवान शहीद हो गए हैं और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है और नक्सलियों की संख्या अधिक होने से ऑपरेशन लंबा खिंच सकता

छह नक्सलियों के शव बरामद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ बीते दो घंटे से अधिक समय से जारी है। जवानों ने माओवादी समूह को घेर लिया है और जंगल क्षेत्र में लगातार दबाव बनाया हुआ है। मौके से छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। यह आशंका जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि जंगल में कई घायल नक्सली भागते देखे गए हैं।

दो जवान शहीद

Bijapur Gangaloor Encounter (1)
शहीद जवान प्रधान आरक्षक मोनू वड़दी और आरक्षक दुकारु गोंदे

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जवानों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया गया है। हालांकि दो जवानों की शहादत ने पूरे बल को गमगीन कर दिया है। घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और जंगल को पूरी तरह कॉर्डन कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल क्षेत्र में नक्सली कैंप की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। अचानक घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर तेज हो गया।

Read more IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Chhattisgarh Samacharगंगालूर और आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति है, लेकिन पुलिस ने लोगों को सुरक्षित तथा सतर्क रहने का संदेश दिया है। लगातार चल रही इस बड़ी मुठभेड़ से सुरक्षाबलों की एक और महत्वपूर्ण सफलता दर्ज होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button