छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Samachar: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, 33 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट…

Chhattisgarh Samachar छत्तीसगढ़ में रविवार को मानसून की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी। 6 जिलों के सिर्फ 11 जगहों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो यही गति अगले दो दिन तक और बने रहेगी। इसके बाद मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा

 

इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में आज (सोमवार) को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश कम होने से प्रदेश का औसत तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.4°C दुर्ग और पेंड्रा रोड-जगदलपुर में 23.4°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

 

मौसम विभाग से मिली के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, दंतेवाड़ा, कवर्धा, बलौदबाज़ार जिले में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है

सरगुजा में चार लोग बहे, 1 का शव बरामद

 

वहीं सरगुजा में गुरुवार को हुई तेज बारिश से मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में मां-बेटे समेत चार लोग बह गए। इनमें एक महिला का शव शनिवार को मिल गया है। तीन की तलाश जारी है। ये गुरुवार शाम 5:30 से 06:00 के बीच चारों बाढ़ की चपेट में आ गए थे। सभी ढोड़ागांव के रहने वाले हैं

प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने की संभावना

Chhattisgarh Samacharमौसम विभाग से मिली के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, दंतेवाड़ा, कवर्धा, बलौदबाज़ार जिले में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

 

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा.. इन 12 जिलों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

 

बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश के साथ ही तेज आंधी चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।

 

Chhattisgarh Samacharइसके अलावा सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में हुई है। यहां औसत 40 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले 6 दिनों में प्रदेश में 22.69 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन रविवार को इसमें कुछ गिरावट आई है।

Related Articles

Back to top button