छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेर बदल की तयारी, भूपेश बघेल बनाए जा सकते हैं राष्ट्रीय महासचिव, TS सिंहदेव को मिल सकती है ये जिम्मेदारी…

Chhattisgarh Politics:कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में लंबे समय से बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं, माना जा रहा है कि इन बदलावों का असर राज्यों की कांग्रेस कमेटियों में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि कई नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारियां देने की बात चल रही है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी हो सकता है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो दिग्गज नेता पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दोनों नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देने का मन बना चुकी है, इस बीच भूपेश बघेल गुरुवार को दिल्ली रवाना भी हो चुके हैं. टीएस सिंहेदव बन सकते हैं अध्यक्ष राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल की तैयारियों की चर्चा चल रही है. जिसमें सबसे अहम नाम पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, क्योंकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा था, ऐसे में पार्टी अब दोनों स्तर पर बदलाव करने की तैयारी में हैं.

Chhattisgarh Politicsमाना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस इन बदलावों पर मुहर लगा सकती है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे, महंत वहीं अब उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को बल मिल रहा है. बता दें कि टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ की सरगुजा रियासत से संबंध रखते हैं, वह छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष और सरकार में मंत्री और उपमुख्यमंत्री की भूमिका निभा चुके हैं. माना जा रहा है कि पार्टी अब उन्हें राज्य में सक्रिए कर सकती है.

Related Articles

Back to top button