अजब प्रेम की गजब कहानी,एक तरफा प्यार ने ले ली एक दूसरे की जान पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS पर

अजब प्रेम की गजब कहानी Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में गोली चला दी। यह गोली उसने उसी लड़की पर चलाई, जिसे वो दिल दे बैठा था। वहीं जब उसने अपनी आंखों के सामने उस लड़की को तड़पते देखा तो युवक से रहा नहीं गया। फिर उसने खुद को भी गोली मार ली। इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर किया गया है।
अब तक सामने आए जानकारी के मुताबिक ये मामला केदारपुर गांव का है। पूरा मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। युवती को गोली मारने वाला युवक उसे पसंद करता था। मगर लड़की कई बार इनकार कर चुकी थी। इसी वजह से तैश में आकर देसी कट्टे से युवक ने युवती पर हमला कर दिया।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,3 महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार
फाइनल ईयर में पढ़ती थी लड़की, कैंपस में ही मारी गोली
अजब प्रेम की गजब कहानी बताया गया है कि प्रेमनगर की रहने वाली फाईनल ईयर की छात्रा अनामिका साहू कॉलेज पहुंची थी। कैंपस में सहेलियों के साथ बैठी हुई थी कि संजय भगत नामक युवक पहुंचा ओर उसकी सहेलियों को वहां से भाग जाने को बोलते हुए कट्टा निकाल कर अनामिका पर फायर कर दिया। गोली युवती की पेट मे लगी और खून बहने लगा। लड़की वहीं गिर गई। फिर ये देख युवक ने भी खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की टीम अब मौके पर पहुंची हुई है।



