Chhattisgarh News: पति से अफेयर के शक में छात्रा की बेरहमी से पिटाई; बाल खींचे, नाखूनों से नोचा… कॉल-रिकॉर्ड देख समझाने आई थी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाली और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पति से अफेयर के शक में एक महिला ने नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ खुलेआम मारपीट कर दी। यह घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार 6 जनवरी की है। महिला को शक था कि एक 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा उसके पति से मोबाइल पर बात करती है। महिला का आरोप है कि उसने कई बार छात्रा को समझाया था कि वह उसके पति से बातचीत न करे, लेकिन छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी। इसी बात से नाराज होकर महिला खुद छात्रा से बात करने जनकपुर इलाके में पहुंची।
यह भी पढ़ें: Cg News Raipur: बस्तर अब बदल रहा है — शांति, विश्वास और विकास की ओर तेज़ी से बढ़ता नया बस्तर : मुख्यमंत्री साय
समझाने पहुंची महिला, बात बढ़ते ही हुई मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला का कहना था कि वह छात्रा को केवल समझाने आई थी, लेकिन बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला और छात्रा के बीच बीच सड़क झूमाझटकी और मारपीट शुरू हो गई। यह पूरा घटनाक्रम बाजार जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुआ, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
नाखून और बाल खींचने की तस्वीरें वीडियो में कैद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला और छात्रा एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं और नाखूनों से हमला कर रही हैं। इस मारपीट में नाबालिग छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के गहरे निशान आ गए। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।
पुलिस पहुंची, लेकिन छात्रा नहीं मिली मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक छात्रा वहां से जा चुकी थी। पुलिस ने मारपीट करने वाली महिला को थाने लाकर पूछताछ की। इस संबंध में जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई, लेकिन छात्रा मौके पर मौजूद नहीं थी।
महिला ने शिकायत दर्ज कराने से किया इनकार
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अपने पति के मोबाइल में छात्रा से हुई कॉल की जानकारी देखी थी, जिससे उसे शक हुआ। महिला का पति बिजली विभाग में डेली बेसिस पर काम करता है। महिला ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती।
Chhattisgarh Newsफिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस हर पहलू को गंभीरता से देख रही है। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और गुस्से की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है।



