छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh News: भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा का एजेंट बताते हुए दी खुली चुनौती…

Chhattisgarh News बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासत गर्मा गई है। भिलाई में बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा का चौथा दिन है। सरकारी प्लेन के इस्तेमाल को लेकर विपक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला है। धर्म और राजनीति को लेकर एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है।

 

भाजपा का एजेंट बताते हुए दी खुली चुनौती

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पहले बाबा बागेश्वर को भाजपा का एजेंट बताते हुए खुली चुनौती दी है। इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्र और हनुमान भक्ति को लेकर तीखा पलटवार भी किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर चीज का इलाज चर्च नहीं है।

 

 

सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचे

बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे। पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे और ब्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। बाबा की कथा में सियासी जमावड़े के बीच उनके प्रोटोकॉल को लेकर सियासत तेज हो गई है।

 

 

 

धीरेंद्र शास्त्री के प्रोटोकॉल पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

तीन दिन पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ शासन के सरकारी विमान से भिलाई पहुंचे थे। अब बाबा के प्रोटोकॉल को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर है। इधर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बागेश्वर सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता के बयान को सनातन का अपमान बताया है।

 

भूपेश बघेल को धीरेंद्र शास्त्री ने दी नसीहत

Chhattisgarh Newsइसके जवाब में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन विरोधियों को देश छोड़ने की नसीहत दे डाली। बाबा के इस बयान से भूपेश बघेल भड़क उठे और शुक्रवार को बाबा पर पलटवार करते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया। फिर शनिवार को बीजेपी का प्रचारक कहते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा तो अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भूपेश बघेल को नसीहत दी है और कहा है कि हर चीज का इलाज चर्च नहीं है।

Related Articles

Back to top button