छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh News: चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ समेत इन 6 राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाई…

Chhattisgarh News चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिन राज्यों में यह समय सीमा बढ़ाई गई है, उनमें उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान द्वीप समूह शामिल हैं। आयोग ने बताया कि इन छह राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) से प्राप्त अनुरोध के आधार पर, चुनाव आयोग ने इस विशेष प्रक्रिया के कार्यक्रम में बदलाव किया है।रिवीजन (SIR) के शेड्यूल में बदलाव किया है।चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिन राज्यों में यह समय सीमा बढ़ाई गई है, उनमें उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान द्वीप समूह शामिल हैं। आयोग ने बताया कि इन छह राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) से प्राप्त अनुरोध के आधार पर, चुनाव आयोग ने इस विशेष प्रक्रिया के कार्यक्रम में बदलाव किया है।

 

इसमें 01.01.2026 को क्वालिफाइंग तारीख माना गया है। तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की संशोधित तारीख 19 दिसंबर है। ये पहले 14 दिसंबर थी। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की तारीख को 18 दिसंबर से बढ़ाकर 23 दिसंबर किया गया है

 

read more Chhattisgarh latest news: मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर, छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, जानिए क्या है वजह

 

Chhattisgarh Newsकेरल में राज्य चुनाव आयोग ने पहले ही एसआईआर के लिए एक्सटेंशन दे दिया है। राज्य की और समय की रिक्वेस्ट के बाद अब डेडलाइन 11 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई है। केरल में सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, TMC, CPI(M) और SP ने आरोप लगाया कि कमीशन ने जमीनी हकीकत को नजरअंदाज किया और बिना वजह जल्दबाजी में रिवीजन टाइमलाइन के साथ आगे बढ़ा

Related Articles

Back to top button