छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh News: मातम में बदली शादी की खुशियां… ट्रक और स्कॉर्पियो में हुई भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत…

Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पपताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा जांजगीर-चांपा जिले में NH-49 पर सुकली गांव में हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि, स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए।

 

read more FD Rates: नवंबर में बैंक ऑफ इंडिया समेत इन 5 बैंकों ने किया FD के ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, यहां जानें कहाँ मिल रहा कितना रिटर्न?

 

पांच की हुई मौत, तीन का इलाज जारी

Chhattisgarh Newsवहीं इस भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस की टीम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम

Related Articles

Back to top button