Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक साथ कई TI, SI और ASI का हुआ तबादला, यहां देखें सूची..

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. टीआई से लेकर सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है. इस संबंध में जिले के पुलिस कप्तान विजय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी किया है. तबादले की सूची में 8 पुलिसकर्मी के नाम शामिल है.
जारी आदेश के मुताबिक, बलौदा थाना प्रभारी मनीष तम्बोली को पुलिस लाइन शिकायत शाखा भेजा गया है, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को बम्हनीडीह थाना से स्थानांतरित कर बलौदा थाना की कमान सौंपी गई है. वहीं निरीक्षक कमलेश शेंडे को यातायात थाना से स्थानांतरित कर बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है. उप निरीक्षक पारस पटेल को नवागढ़ थाना से मुलमुला थाना भेजा गया है. उप निरीक्षक विनोद जाटवर को मुलमुला थाना से रक्षित केंद्र, जांजगीर भेजा गया है.
Chhattisgarh Newsसहायक उप निरीक्षक सियाराम यादव को पुलिस लाइन से शिवरीनारायण थाना भेजा गया है. वहीं एएसआई नीलमणि कुसुम को शिवरीनारायण थाना से बम्हनीडीह थाना भेजा गया है.