Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा4: दो ट्रकों की जोरदार टक्कर के बाद वैन में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर हुई मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल…

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में एक दर्दनाक हादसे ने फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले नुकसान की तस्वीर सामने रख दी।
पलारी थाना क्षेत्र (Palari Police Station Area) में बुधवार रात एक वैन (Van), दो ट्रकों (Trucks) की टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गई। हादसे में वैन चालक सेवक साहू (Sewak Sahu) की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।
तीन गाड़ियों की टक्कर से मची तबाही
जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से आ रही वैन का चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वह जलने लगी।
आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक सेवक साहू अंदर फंसे रह गए और वह जिंदा जल गए।
इलाज के बाद लौट रहे थे घर, हादसा गांव के पास ही हुआ
वैन में सवार मोहन भारद्वाज (Mohan Bhardwaj) अपने परिवार के साथ इलाज करवाकर गौड़ा गांव (Gauda Village) लौट रहे थे। गांव से महज कुछ दूरी पर यह भयानक हादसा हुआ। मोहन समेत वैन में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक ट्रक चालक भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है।
सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (Nearby Health Centre) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फायर ब्रिगेड और प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस (Palari Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार (Tehsildar) भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और स्थिति पर निगरानी रखी।
Chhattisgarh Newsगौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी इसी जगह पर एक और बड़ा हादसा हुआ था, जब एक टैंकर और ट्रक (Tanker and Truck) की टक्कर में चार लोग जिंदा जल गए थे। यह स्थान अब बार-बार होने वाले हादसों के कारण दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।