छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में डीआरजी जवान IED की चपेट में आकर घायल, सर्चिंग ऑपरेशन में 9 जिंदा बम बरामद…

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के छठवें दिन कर्रेगुट्टा के पास बड़ा हादसा हुआ। एक कोबरा बटालियन का जवान आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया। फिलहाल ऑपरेशन (Chhattisgarh News) क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सघन अभियान जारी है।

 

इधर धमतरी जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है। धमतरी पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की संयुक्त टीम ने जंगल में डंप किए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

 

सर्चिंग में मिली डंप सामग्री

सर्चिंग के दौरान चमेंदा और साल्हेभाट के बीच जंगल में पुलिस टीम (Chhattisgarh News) को बड़ी मात्रा में नक्‍सली सामग्री मिली है। इन सामग्रियों में- 3 नग कुकर बम, 3 नग दूध पाउडर के डिब्बे में तैयार किए गए बम, 2 नग पाइप बम, 1 नग टिफिन बम, 1 वॉकी-टॉकी सेट के साथ ही राशन, बर्तन, दवाइयाँ जैसे दैनिक उपयोग के अन्य नक्सली सामान मिले हैं। इन विस्फोटकों को प्लास्टिक के ड्रम और त्रिपाल में छिपाकर रखा गया था। धमतरी पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया और नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिय

ये खबर भी पढ़ें: CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, TI, SI और ASI किये गए इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट..

 

पुलिस ने दर्ज किया नक्‍सलियों के ख्रिलाफ केस

Chhattisgarh Newsसर्चिंग ऑपरेशन के दौरान जब्‍त की गई नक्‍सली सामग्री (Chhattisgarh News) को लेकर थाना खल्लारी में मामला दर्ज किया गया है। केस अज्ञात नक्‍सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है। धमतरी पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए डीआरजी और सीएएफ टीम को बधाई दी और सर्चिंग अभियान को लगातार तेज करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button