Chhattisgarh latest news: पत्थलगांव में बड़ा हादसा; गणेश विसर्जन के जुलूस में दौड़ी मौत वाली कार, तीन की गई जान… 22 से ज्यादा घायल

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर हुई 3 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाने के जुरूडांड़ का है। यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को एक तेज रफ़्तार बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।
भीड़ ने ड्राइवर को पीटा
लोगों को रौंदने के बाद बोलेरो चालक भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान भीड़ ने वाहन चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने वाहन चाल को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Read more IPO Alert: इस दिन खुलेगा Urban Company का 1,900 करोड़ का IPO, जानें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स…
पत्थलगांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
उत्तर: इस सड़क हादसा में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पत्थलगांव सड़क हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?
उत्तर: इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के बाद घायलों को कहाँ भर्ती कराया गया?
Chhattisgarh latest news: सभी घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया