Chhattisgarh latest news: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रायपुर–बिलासपुर रूट की 30 ट्रेनें रद्द, यहां देख लें लिस्ट..

Chhattisgarh latest news दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर–झारसुगड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने के अहम काम की वजह से 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली करीब 30 त्वरित एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ गाड़ियों के रूट बदले गए और कुछ शॉर्ट-टर्मिनेट भी हुई हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था से थोड़ी राहत देने के लिए कई ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया है और रूट परिवर्तन किए हैं।
क्यों और कितना बड़ा असर होगा ?
CG Trains Cancelled
बिलासपुर – झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जोरों पर
रेलवे के मुताबिक, बिलासपुर–झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन बिछाने का यह काम यातायात क्षमता बढ़ाने और भविष्य में रेल गतियों व ट्रेन संसाधन में बढ़ोतरी के लिए जरूरी है। हालांकि, इस बीच यात्रियों को 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा से जुड़ी ट्रेनों पर प्रभाव रहेगा।मध्य प्रदेश ऑनलाइन शॉपिंग
रेलवे ने कुल मिलाकर 30 ट्रेनों के रद्द (CG Trains Cancelled) होने, 6 गाड़ियों के रूट बदलने और 5 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट करने का ऐलान किया है, इसके साथ 52 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाकर यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
किस तरह की गाड़ियाँ प्रभावित हैं ?
रद्द की गई प्रमुख गाड़ियों में लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इन सबका संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा और यात्रियों को अपना सफर पुनर्निर्धारित करना होगा। रेलवे सूचनाओं व टिकट पोर्टल पर प्रत्येक रद्द/रूट-परिवर्तित ट्रेन का विवरण उपलब्ध कराया गया है।
देखें रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
देखें रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट..
- बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस (31 अगस्त से 3 सितंबर तक)
- टाटानगर – इतवारी एक्सप्रेस (3 सितंबर)
- इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस (3 सितंबर)
- पुणे – सांतरागाछी एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- कामाख्या – कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- कुर्ला – कामाख्या एक्सप्रेस (2 सितंबर)
- हटिया – पुणे एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- पुणे – हटिया एक्सप्रेस (31 अगस्त व 3 सितंबर)
- शालीमार – उदयपुर मालदा एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- जसीडीह – वास्को-दा-गामा एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- सूरत – गामा एक्सप्रेस (1 सितंबर)
- पटना – बिलासपुर एक्सप्रेस (31 अगस्त)
- हावड़ा – मुंबई एक्सप्रेस (2 सितंबर)
- मुंबई – हावड़ा एक्सप्रेस (3 सितंबर)
- शालीमार – कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त)
Read more Wipro Share: इस IT शेयर ने 6 बार बांटे बोनस शेयर, निवेशकों को बना दिया करोड़पति…
अपने टिकट की स्थिति कैसे जांचें ?
Chhattisgarh latest newsसबसे पहले अपने टिकट की स्थिति तुरंत जांचें। ई-टिकट धारक IRCTC की वेबसाइट या ऐप और NTES (National Train Enquiry System) पर ट्रेन की प्रविष्टि देखकर देख लें कि आपकी ट्रेन रद्द/रूट बदली गई है या नहीं। उसके बाद यदि आपकी ट्रेन रद्द हुई है तो रेलवे की नीति के अनुसार रिफंड की सुविधा उपलब्ध होती है; इसलिए IRCTC पेज पर दिखे निर्देशों के अनुसार रिफंड प्रक्रिया शुरू करें या नजदीकी स्टेशन के टिकट काउंटर से संपर्क कर सहायता लें।